मामूली कहासुनी के बाद किशोर की गोली मारकर हत्या

गांव कांधे निवासी यश कुमार (17) पुत्र मुकेश कुमार शर्मा कक्षा 12 का छात्र है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को ईंख के खेत पर किसी बात को लेकर गांव के ही प्रशांत से यश कुमार और उसके पिता मुकेश की कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों पिता-पुत्र घर आ गए थे। मुकेश कुमार शर्मा के मुताबिक देर शाम वह अपने बड़े भाई उमेशचंद्र शर्मा के साथ घर के सामने दुकान दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान प्रशांत अपनी मां मंजू और पिता चेतनरूवरूप के साथ पहुंच गया और गाली गलौच करनी शुरू कर दी। शोर सराबा सुनकर घर के अंदर मौजूद मुकेश कुमार शर्मा के बेटे यश और भुवनेश बाहर निकल आए। आरोप है कि गाली गलौच करते हुए चेतनस्वरूप और उसकी पत्नी मंजू ने प्रशांत से कहा कि देखते क्या हो गोली मार दो। आरोप है कि प्रशांत ने तमंचा निकालते हुए गोली चला दी। गोली लगते ही यश कुमार गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर गोली चलने की आवाज से गांव में अफरातफरा मच गई। लोगों घरों से बाहर निकलकर मौके की तरफ दौड़े। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। यश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर यश के पिता मुकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत, उसके पिता चेतनस्वरूप और मां मंजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर परिवार के तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।